Tenali raman stories in hindi with pictures
Tenali raman and krishnadevaraya story in hindi रहकर अपने कर्त्तव्य पथ पर बढ़ते जाने की सीख देता है, और आपमें यह विश्वास भरता है कि इन्सान कितनी भी मुसीबतों से क्यों न गुजरें, अंत में जीत सत्य की ही होती है। बच्चों, बड़ों और घरेलू स्त्रियों के पढ़ने योग्य तेनालीराम की शिक्षाप्रद कहानियां आपके व्यक्तित्व को बदल डालेंगी।.
Tenali raman bedtime stories hindi आज के इस लेख में हम आपको तेनालीराम की कहानी बतायेंगे| तेनालीराम की समझदारी उनकी वीरता के चर्चे हैं इस कहानी में| तो चलिए पड़ते हैं. राजा कॄष्णदेव राय की नगरी|.
Tenali rama the second story in hindi इनको जानना इसलिए जरुरी है क्यूंकि आप इनके हर स्टोरी से एक अलग सिख सीख सकते है। तेनालीराम की सम्पूर्ण नाम है तेनाली रामाकृष्णा । जो विदूषक, चार वेद के पारंगत, और वे राज सलाहगार के रूप में भी जाने जाते थे, वे Andhra Pradesh के एक प्रसिद्ध तेलुगु कवि थे। वे अपनी बुद्धि और हास्य बोध के कारण समाज और पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुये थे।.